Wednesday 25 April 2018

चिंचवड़ प्रेमलोक पार्क में होगा नया पुलिस आयुक्तालय!

परिमंडल 3 के उपायुक्त ने मनपा को भेजा खत
बढ़ते नागरिकरण और अपराध के चलते बीते कई सालों से की जा रही मांग की सुध लेते हुए राज्य सरकार ने हाल ही में पिंपरी चिंचवड़ शहर के लिए अलग पुलिस आयुक्तालय को मंजूरी दी है। आयुक्तालय की इमारत के लिये स्थायी तौर पर जमीन उपलब्ध होने तक अस्थायी तौर पर किराए से इमारत हासिल कर 1 मई को कामकाज शुरू कराने की गतिविधियां जारी है। पुणे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर में चार इमारतों का मुआयना करने के बाद चिंचवड़ प्रेमलोक पार्क स्थित महात्मा फुले विद्यालय की इमारत को पसंद किया है। यह इमारत फर्नीचर आदि के साथ पुलिस बल को जल्द से जल्द कब तक, कैसे और कितने किराए पर मिल सकती है? इस बारे में परिमंडल 3 के पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को खत भेजा है।

No comments:

Post a Comment