शहर के दो हिस्से कर घर घर का कचरा जमा कर मोशी कचरा डिपो तक पहुंचाने के टेंडर में घोटाले के आरोप के चलते ये टेंडर रद्द किए गए हैं। इसकी बजाय पिम्परी चिंचवड़ मनपा के आठों क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर टेंडर मंगाने का फैसला सत्ताधारी भाजपा ने किया है। इसके अनुसार अब नए से डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होगी। नए से टेंडर प्रक्रिया चलाकर परोक्ष कामकाज शुरू होने में कम से कम 6 माह का समय बीतेगा। तब तक कचरा संकलन व ट्रांसपोर्टेशन के काम में बाधा न पहुंचे इसके लिए मौजूदा हालात में यह काम करने वाली संस्थाओं के ठेके की मियाद बढाई गई है।
No comments:
Post a Comment