यूं तो पिम्परी चिंचवड़ मनपा के कामकाज में ‘बाहरी’ हस्तक्षेप नई बात नहीं है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. प्रो. रामकृष्ण मोरे से लेकर बीते 15 सालों से गत वर्ष तक राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार तक हर किसी ने मनपा की कमान अपने हाथों में रखने के लिए यहाँ के कामकाज पर अपनी नजर हमेशा गड़ाए रखी। मगर अब जब यहां सब कुछ भाजपा की तस्वीर है, तब से सीधे मुख्यमंत्री मनपा की कमान अपने हाथों में लिए हुए हैं। मनपा के कामकाज पर उनके दफ्तर यानि सीएमओ के ‘थर्ड आई’ की पैनी नजर है।
No comments:
Post a Comment