पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइनहालिया सम्पन्न हुई पिम्परी चिंचवड़ मनपा की सर्व साधारण सभा मे मुख्य स्वास्थ्य व चिकिसीय अधिकारी पद के प्रमोशन के प्रस्ताव नौ उप अभियंताओं को कार्यकारी अभियंता पद पर प्रमोशन देने के उपसुझाव के साथ पारित किया गया। इस प्रस्ताव में बड़ी ‘डील’ होने का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व नगरसेवक मारुति भापकर ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से शिकायत की है और इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।
No comments:
Post a Comment