हमारी पार्टी सिर्फ और सिर्फ विधायक महेश लांडगे ही के पोस्ट वायरल
पिंपरी। स्थायी समिति अध्यक्ष पद के चुनाव से पिम्परी चिंचवड मनपा की सत्ताधारी भाजपा दोफाड़ की कगार पर खड़ी है। अपने समर्थक को दरकिनार किये जाने से भोसरी के विधायक महेश लांडगे खासे तौर पर नाराज हैं। हालांकि उन्होंने अब तक बीती दोपहर से मचे घमासान पर कोई भूमिका स्पष्ट नहीं की है, मगर उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर बगावत का परचम लहरा दिया है। हमारी पार्टी सिर्फ और सिर्फ विधायक महेश लांडगे ही हैं, इस आशय के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये पोस्ट सत्ताधारी भाजपा के लिए सीधे सीधे तौर पर चुनौती मानी जा रही है।
No comments:
Post a Comment