Wednesday, 14 March 2018

महापौर ‘भोसरी’ का ही, सभागृह नेता पद ‘चिंचवड़’ में

बदलाव की बयार में सभागृह नेता पर गिरेगी गाज!

स्थायी समिति अध्यक्ष पद को लेकर पिम्परी चिंचवड़ मनपा की सत्ताधारी भाजपा में सियासी घमासान शांत होने के लिए दोनों पक्षों में जो ‘डील’ हुई, उसका खुलासा हो गया है। पार्टी के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप और भोसरी के विधायक महेश लांडगे के बीच यह ‘डील’ हुई है, जिसमें स्थायी समिति अध्यक्ष पद जगताप के चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में जाने के बाद महापौर पद लांडगे के भोसरी निर्वाचन क्षेत्र में ही कायम रखना तय हुआ है। बदलाव की इस बयार में सभागृह नेता एकनाथ पवार पर गाज गिरनी निश्चित मानी जा रही है क्योंकि यह पद भी चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में जाना दोनों विधायकों की ‘डील’ में तय किया गया है।

No comments:

Post a Comment