Sunday, 4 March 2018

पिंपरी सीट से सोनकाम्बले ही होंगी आरपीआई प्रत्याशी

आठवले की घोषणा से भाजपा में बढ़ी बेचैनी
पिंपरी: पुणे समाचार की खबर पर मुहर लग गई है। होली की पूर्व संध्या पर पिंपरी चौक में सम्पन्न हुई सामाजिक सलोखा परिषद एक तरह से आरपीआई के विधानसभा चुनाव का आग़ाज़ साबित हुई। इस परिषद के जरिये पार्टी ने न केवल शहर में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया बल्कि पिंपरी विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोंकते हुए वरिष्ठ नेता व पूर्व नगरसेविका चंद्रकांता सोनकाम्बले को अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया।

No comments:

Post a Comment