Friday, 2 March 2018

किसके हाथ होगी मनपा की तिजोरी की चाबी?

स्थायी समिति की मौजूदा अध्यक्षा सीमा सावले समेत ड्रा के जरिए समिति से 8 सदस्य बाहर हो गए, उनका कार्यकाल बीते दिन समाप्त हो गया। कल सम्पन्न हुई समिति की सभा उनके लिए आखिरी सभा रही, जिसमें तकरीबन 600 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। इन 8 सदस्यों की जगह नए सदस्यों की नियुक्ति भी कल की सभा में की गई। अब इस बात को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर अमीर कहलाने वाली पिंपरी चिंचवड़ मनपा की तिजोरी की चाबियां किसके हाथों में जाएंगी?

No comments:

Post a Comment