भाजपा के कटाक्ष पर शिवसेना का पलटवार
ऑनलाइन टैक्स अदायगी के विभिन्न विकल्पों में पेटीएम के समावेश और उसके लिए 5 रुपये शुल्क निश्चिती के प्रस्ताव पर विपक्षी दलों के आरोपों पर सभागृह नेता एकनाथ पवार ने कटाक्ष किया कि पेटीएम किसी भाजपा नेता की कंपनी नहीं है। इस पर पलटवार करते हुए शिवसेना के गटनेता राहुल कलाटे ने पेटीएम भाजपा की बड़ी डोनर कंपनी रहने का खुलासा किया। तमाम आरोप-प्रत्यारोप के दौर में यह प्रस्ताव पारित किया गया।
No comments:
Post a Comment