पिम्परी। सप्ताह भर 24 घंटे न सही एक समय पर्याप्त व नियमित पानी की आपूर्ति होनी जरूरी है। पूरे शहर में एक समय सुचारू जलापूर्ति करें फिर दरवृद्धि की सोचें। अन्यथा लोग हमें जूते मारेंगे। किसानों की तरह शहरवासियों पर अलग अलग टैक्स और दरवृद्धि लादकर खुदकुशी करने जैसी नौबत लाएं। इन शब्दों में सर्वदलीय नगरसेवकों ने जलकर वृध्दि का पुरज़ोर विरोध किया है।
No comments:
Post a Comment