नए कचरा प्रबंधन नियम के अनुसार उठाया कड़ा कदम
टेंडर घोटाले के कथित आरोपों से पिम्परी चिंचवड़ शहर में घर घर का कचरा जमा कर कचरा डिपो तक पहुंचाने के ठेके का विवाद अभी शुरू ही है कि, मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों खासकर हाउसिंग सोसायटियों को जोरदार झटका दिया है। हालिया मनपा आयुक्त ने गीला- सूखा कचरे का अलगिकरण न करने वाली सोसायटियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने सोसाइटियों से गीला कचरा उठाना बंद कर दिया है।
टेंडर घोटाले के कथित आरोपों से पिम्परी चिंचवड़ शहर में घर घर का कचरा जमा कर कचरा डिपो तक पहुंचाने के ठेके का विवाद अभी शुरू ही है कि, मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों खासकर हाउसिंग सोसायटियों को जोरदार झटका दिया है। हालिया मनपा आयुक्त ने गीला- सूखा कचरे का अलगिकरण न करने वाली सोसायटियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने सोसाइटियों से गीला कचरा उठाना बंद कर दिया है।
No comments:
Post a Comment